बोकारो, जुलाई 12 -- कर्मियों का लंबित मानदेय भुगतान की मांग चंद्रपुरा। झारखंड सरकार द्वारा आत्मा में कार्यरत बीटीएम, एटीएम, एकाउंटेंट व आपरेटर सहित अन्य कर्मियों को सात-आठ माह का मानदेय नहीं मिला है, जो विभाग की लापरवाही को उजागर करता है। यह बातें कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव कैलाश गिरि ने यहां कही। कहा कि कृषि मंत्री को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजना चाहिए क्योंकि की मानदेय राशि की भुगतान नहीं होने से कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं मनरेगा योजना में कार्यरत बीपीओ, जेई, कम्प्यूटर आपरेटर व रोजगार सेवक को भी सात महीने का मानदेय नहीं मिलने से उन सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...