गोंडा, मई 17 -- गोण्डा, संवाददाता। बिजली कर्मचारी संघ के आह्वान पर विभाग से निकाले गए कम्प्यूटर आपरेटरों का क्रमिक अनशन तीसरे दिन को भी जारी रहा। शनिवार को मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने कर्मियों ने हक के लिए जमकर हुंकार भरी। वहीं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर वे सभी न्यायालय की शरण लेने को मजबूर होंगे। शनिवार को धरना स्थल पर ओमप्रकाश मौर्य, साजिद अली, हसन और अखिलेश पांडेय, अरुन कुमार यादव क्रमिक अनशन पर बैठे। उनके समर्थन में कर्मचारी संघ के जोनल मंत्री डीएस सिंह ने कहा कि मांगे नहीं मानी जाएंगी तो बेमियादी आंदोलन किया जाएगा। वहीं महामंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि जिंदगी का क्रीम समय कर्मचारियों ने विभाग को दे दिया, अब ये लोग कहां जाएंगे? वहीं अवर अभियंता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि उनका पूरा समर्थन पीड़ित ...