गोपालगंज, मई 29 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर मतदान कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया जाना है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक व प्रधानाध्यापकों का डेटाबेस तैयार करने को लेकर प्रपत्र 1 एवं 2 को भरकर तीन दिनों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर डीपीओ स्थापना ने प्रखंड के सभी विद्यालयों में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों, प्रधानाध्यापक व कर्मियों का डेटाबेस तैयार करने का निर्देश मिला है। इसको लेकर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजेश झा ने बताया कि विभाग के निर्देश का पालन किया जाएगा व तीन दिनों के अंदर डेटाबेस तैयार कर भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...