चक्रधरपुर, अगस्त 25 -- आनंदपुर, संवाददाता। रविवार को आनंदपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान परिसर में कुँड़ुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर-आनंदपुर के तत्वधान में कर्मा पूर्व संध्या महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि राउरकेला प्रार्थना सभा मीना तिर्की, बिरसी बड़ा, सुशील खलखो, संरक्षक बोदे खलखो एंव बंधना उरांव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इधर समाज की महिलाओं ने उनका स्वागत संस्कृतिक गीतों के साथ फूलों का गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर किया। वही पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर मीना तिर्की ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को करम महोत्सव की बधाई देते हुए कहा करम प्रेम, भाईचारा और प्राकृतिक से जुड़ने का माध्यम है। उन्होंने लोगों से कहा समाज की उन्नति और तरक्की के लिए एकजुट रहे। मंच का संचालन वंदना...