दरभंगा, मई 30 -- बेनीपुर। खरीफ महाअभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण का प्रखंड उपप्रमुख नूनू महतो दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य कुमार ने मंच संचालन करते हुए कृषि विभाग के सारी योजना की चर्चा किसानों के बीच किया। किसी भी फसल के अच्छी पैदावार के लिए बीजोपचार की आवश्यकता पर बल दिया गया। कृषि समन्वयक पंकज कुमार साहु ने पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों से ईकेवासी एवं एनपीसीआई निश्चित रूप से करवाने को कहा, जिससे किसानों के खाता में राशि जा सके। कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 108 तरह के यंत्रों में सब्सिडी के बारे में बताया गया। किसान सलाहकार वरुण प्रसाद ने मृदा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए मिट्टी जांच की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यक्रम मे पंचायत समिति दीपक कुमार, प्रखंड उद्यान अध...