सिमडेगा, सितम्बर 8 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बीडीओ नैमन कुजूर की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य आगामी आदि कर्मयोगी अभियान को जन जन तक सफलतापूर्वक पहूंचाना तथा संबंधित विभागों, जन प्रतिनिधियों एवं कर्मियों को इसकी कार्ययोजना से अवगत कराना था।कार्यशाला में अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि यह अभियान शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास, कृषि,पोषण तथा जनकल्याण की अन्य योजनाओं को सुदृढ़ करने के लिए है। बीडीओ ने कहा कि ग्राम स्तर पर योजना के सफल क्रियान्वयन पर जोर दिया जाएगा।प्रखंड स्तर पर कार्यरत कर्मियों,अन्य वर्कर्स तथा स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।मौके पर प्रमुरव सरस्वती देवी,उपप्रमुख अजय जयसवाल,स...