शामली, अक्टूबर 12 -- जिले में रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, शामली एवं कर्मभूमि कॉलेज, बामनौली ऊंचा गांव के संयुक्त तत्वावधान में 14 अक्टूबर को एक वृहद रोजगार मेला आयोजित होगा। यह मेला कॉलेज परिसर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं, जिनमें प्रमुख रूप से आरएसवी ज्वाइन इंडिया प्रालि, टेक्निकॉन इंडस्ट्रीज, फ्लिपकार्ट वेयरहाउस, सीएनएच इंडस्ट्रियल प्रा. लि., पेटीएम, फोनपे, न्यू हॉलैंड कंपनी, कृष्णा मारुति लि. शामिल हैं। इन कंपनियों द्वारा 500 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में क्वालिटी इंजीनियर, मशीन ऑपरेटर, प्रोडक्शन इंजीनियर, पिकिंग, स्कैनिंग,...