गाजीपुर, अक्टूबर 6 -- जमानिया। क्षेत्र में लगातार बारिश और चंदौली स्थित डैम के आठ फाटक खोल दिए जाने से कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। इसके चलते गायघाट, धुस्का, रोहुणा, तियरी, केसरुआ, करमहरी सहित कई तटवर्ती गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। देवढी गांव का निचला हिस्सा भी प्रभावित हुआ है। गायघाट के पशुपालक संपर्क मार्ग पर मवेशियों संग डेरा डाले हुए हैं, जबकि धुस्का के लोग प्राथमिक विद्यालय में शरण लिए हैं। फसलों के डूबने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। रविवार को क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने राजस्व टीम के साथ निरीक्षण कर नावों की उपलब्धता और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि आपदा की इस घड़ी में राहत व बचाव क...