भभुआ, जुलाई 17 -- अधौरा। प्रखंड क्षेत्र के बभनी कला गांव के नूर अली साईं का मकान कर्मनाशा नदी के पानी की तेज धार में बह गया। वह नदी के किनारे मकान बनाकर दशकों से रह रहा था। उसने त्रिपाल से मड़ई बनाकर बच्चों व पत्नी के साथ रहना शुरू किया। उसने अंचल कार्यालय को आवेदन दिया है। उसके घर में रखे सभी सामान नष्ट हो गए। टोड़ी गांव के रामायण यादव के पुत्र के मिट्टी का मकान बारिश में ढह गया, जिसमें रखा आटा चक्की मशीन व अन्य सामाग्री मलबे में दबकर नष्ट हो गया। कचहरी गेट से बाइक ले उड़े चोर भभुआ। कचहरी गेट से एक व्यक्ति की बाइक की चोरी कर ली गई। मामले में चैनपुर थाना क्षेत्र के डुमरकोन गांव निवासी बलजीत कुमार ने भभुआ थाने में आवेदन देकर बताया कि वह कचहरी के काम से अपने बड़े भाई जितेंद्र कुमार की बाइक लेकर आया था। उसने कचहरी के छोटे गेट के समीप बाइक खड़ी कर...