गाजीपुर, जुलाई 19 -- जमानियां। गंगा में जलस्तर बढ़ने के साथ ही कर्मनाशा नदी में भी पानी बढ़ने लगा है। जिसका निरीक्षण करने तहसीलदार राम नारायण वर्मा राजस्व टीम के साथ पहुंचे। कर्मनाशा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई गांवों में पानी घुस गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी है। कर्मनाशा में जलस्तर बढ़ने के कारण जमानिया क्षेत्र के गायघाट, रायपुर, देवढ़ी, जबुरना और घरोहिया में बाढ़ का पानी घुसने लगा है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क मार्ग भी टूट सकता है। जिससे ग्रामीणों को अपने मवेशियों और संपत्ति को बचाने में मुश्किल खड़ी हो सकती है। धुस्का गांव की मल्लाह और मुसहर बस्तियां पूरी तरह से बाढ़ के पानी से कभी घिर सकती हैं। तहसील प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए...