बिजनौर, नवम्बर 24 -- नजीबाबाद। आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल में 19वाँ दीर्घकालीन सेवा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समूह के साथ 10 एवं 25 वर्षो का कार्यकाल पूरा करने के लिये कर्मचारी व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। सोमवार को आर आर मोरारका पब्लिक स्कूल के सभागार में द्वारिकेश समूह का 19वाँ दीर्घकालीन सेवा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सलिल एस आर्य एवं द्वारिकेशधाम, बरेली इकाई के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष अनिल त्यागी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य महाप्रबन्धक मा.सं.वि. सुदर्शन सिंह शेखावत ने संदेश पढ़ा जिसमें द्वारिकेश परिवार के मुखिया मोरारका जी ने कहा अपने कि सभी सहयोगियों को सम्मानित करने में अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है। ए. के...