बदायूं, दिसम्बर 19 -- बदायूं। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने पेंशनर्स भवन पर पेंशनर्स दिवस मनाया। कर्मचारी नेता कवि माधव मिश्र ने भारत सरकार से पेंशनर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए आठवें बेतन आयोग में पेंशनर्स के सभी हकों को शामिल करने का आवाहन किया, साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। जिलाध्यक्ष मोहन स्वरूप गुप्ता ने कहा कि पेंशनर्स की लड़ाई जारी रहेगी। सहायक कोषाधिकारी रामबहादुर राजपूत, उपेंद्र उपाध्याय, राजेश जौहरी, बृजेश कुमार चौहान, पुष्पा सक्सेना, मुन्नी देवी, प्रमोद कुमार शर्मा, विनोद पाल,रामनिवास वर्मा,लाडले बाबू, राजेंद्र कुमार,देवेंद्र सिंह यादव,कामता प्रसाद राठौर,हरिओम सक्सेना, अंजलि अग्रवाल, ओमवती मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...