फरीदाबाद, अप्रैल 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कंपनी मालिक बनकर कर्मचारी से 30 लाख रुपये की ठगी मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सन्नी को दिल्ली के साई एन्क्लेव और विकेश को रोहतक से गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों निजी कंपनी में फाइनेंस मैनेजर के पद पर कार्यरत एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसे व्हाट्सएप पर मैसेज मिला, जिसमें ठगों ने खुद को कंपनी का मालिक बताया और कंपनी के लोगो वाला प्रोफाइल फोटो लगा हुआ था। उसने एक नए प्रोजेक्ट के लिए तत्काल 30 लाख रुपये का भुगतान एक बैंक खाते में करने को कहा। शिकायतकर्ता ने विश्वास करते हुए बताए गए खाते में राशि ट्रांसफर कर दी। कुछ समय बाद कंपनी के वास्तविक मालिक के बेटे से ब...