प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 18 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतपगढ़ जंक्शन पर गुरुवार को रेलवे कर्मचारियों ने मांगों पर आवाज बुलंद की। जेई साथ ठेकेदार कंपनी के मैनेजर की ओर मारपीट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बताया कि एक कर्मचारी पर ही हमला नहीं है बल्कि पूरे रेल कर्मचारी के सम्मान और सुरक्षा पर सीधा आघात है। जंक्शन पर गुरुवार को मोहम्मद अनीस, मनीष, केके शर्मा, अमित विश्वकर्मा, अजहर शैफी, अशोक पटेल,कृष्णा, राम किशोर लक्ष्य सिंह, चन्द्र शेखर, राजदीप सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने नारेबाजी की। मारपीट में पीड़ित कर्मचारी के पक्ष में जल्द सुनवाई की मांग की गई है। संगठन ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...