मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से संघ के संरक्षक व विधायक ई. अजीत कुमार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र रॉय, प्रो. जयकांत सिंह जय, प्रो. रमेश कुमार प्रसाद गुप्ता, डॉ. कौशल किशोर चौधरी, राघवेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। ई. अजीत ने कहा कि कर्मियों की मुस्कान के लिए हम हर काम करेंगे। उनके हक की रक्षा मेरी जिम्मेवारी है। कुलपति ने मांगों की पूर्ति नियमानुकूल करने का भरोसा दिलाया। मौके पर राजीव कुमार, मुकेश कुमार, हिमांशु, चंदन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...