भभुआ, अगस्त 8 -- (पेज चार) भभुआ। सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार की शाम अनुसचिवीय कर्मचार संघ ने शहर में मशाल जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वह समाहरणालय के लिपिकीय संवर्ग के ग्रेड में संशोधन, वेतन विसंगति दूर करने, पदनाम में परिवर्तन करने, गैरसंवर्गीय पदों के तज पर प्रोन्नति देने, रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना में अगला पे लेबल के स्थान पर प्रोन्नति के पद सोपान का ग्रेड वेतन करने, समाहरणालय के कर्मियों को 50 लाख रुपए दुर्घटना बीमा का प्रावधान करने, कार्य स्थल पर सभी कर्मियों को नि:शुल्क आवास का प्रबंध करने, सभी कर्मियों को एनपीएस या यूपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने आदि की मांग कर रहे थे। कर्मियों ने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगें पूरी नहीं करती है, तो वह चरणवद्ध आंदोलन करने के लिए ...