प्रयागराज, नवम्बर 14 -- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रयागराज मंडल ने शुक्रवार को रेलवे प्रशासन को नोटिस जारी कर तीन दिसंबर को प्रयागराज जंक्शन सिटी साइड पर सुबह 11 से शाम 5 बजे तक धरना व क्रमिक अनशन करने की घोषणा की है। संघ का आरोप है कि भारत माता का अपमान करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई और स्थानांतरण नीति का भी निष्पक्ष पालन नहीं किया जा रहा। वर्षों से एक ही जगह जमे अधिकारियों का तबादला नहीं हो रहा, जबकि कमजोर कर्मचारियों को लगातार स्थानांतरण झेलना पड़ रहा है। महामंत्री रूपम पांडे ने महाप्रबंधक को और मंडल मंत्री ने मंडल रेल प्रबंधक से 15 दिनों में कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान आशीष मिश्रा, सत्यम गुप्ता, संतोष शर्मा, सनत तिवारी, सभाजीत चौबे, अजय सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...