आरा, अप्रैल 27 -- आरा। बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के वीर कुंवर सिंह विवि प्रक्षेत्र का संयोजक रोहतास महिला कॉलेज सासाराम के कर्मचारी शशि रंजन को बनाया गया है। महासंघ के महामंत्री ब्रजकिशोर ने पत्र जारी कर कहा है कि प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रक्षेत्रीय मंत्री के विभिन्न कारणों से त्याग पत्र दिए जाने के बाद अगले चुनाव और महाधिवेशन तक के लिए कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर शशि रंजन को संयोजक नियुक्त किया गया है। महासंघ ने संयोजक को कर्मचारियों की समस्याओं के लिए अधिकृत किया है। बधाई देने वालों में रमेश राय, अनिल कुमार, अभिषेक, पंकज, सत्येंद्र, अनिल झा, विकास सिंह, जय वीर सिंह आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...