अल्मोड़ा, जून 13 -- रानीखेत। पेयजल तकनीकी मिनीस्ट्रीयल कर्मचारी संगठन की स्थानीय शाखा ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया है। दो माह के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर पुन: आंदोलन करने की चेतावनी दी है। अध्यक्ष बसंत सिंह बिष्ट और शाखा सचिव नवीन चंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय में प्रबंधक पक्ष एवं संगठन पक्ष के बीच सकारात्मक वार्ता हुई, संगठन ने वार्ता संतुष्ट होकर प्रस्तावित आन्दोलन को स्थगित कर दिया है। यदि प्रबंधक पक्ष ने दो माह के भीतर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो संगठन फिर से आंदोलन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...