देहरादून, अगस्त 6 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड ने धराली के आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की। परिषद ने आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे, प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट परिषद, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश काण्डपाल, संप्रेक्षक रमेश कनवाल, प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रविन्द चौहान ने कहा कि परिषद दुखद घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ है। इधर, उत्तराखंड सचिवालय संघ ने भी घटक संगठनों के साथ ही बैठक कर उत्तरकाशी की आपदा में सरकार को पूर्ण सहयोग देने का निर्णय लिया। साथ ही तय किया कि आपदा प्रभावितों को स्वेच्छानुसार आर्थिक सहयोग किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, रणजीत सिंह रावत, जगत सिंह डसीला, लालमणि जोशी, रमेश ...