रांची, सितम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) की ओर से शनिवार को जिला स्कूल मैदान में कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन होगा। राज्य कर्मियों के सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने, शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने सहित कर्मचारियों के अन्य मांगों के समर्थन में यह आयोजन होने जा रहा है। प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने बताया कि सम्मेलन में पूरे राज्य से 50 हजार सरकारी कर्मचारियों के पहुंचने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...