कटिहार, जून 21 -- कटिहार, निज संवाददाता। बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का 28 वां महाधिवेशन 26 जून से 28 जून तक अरविंद महिला कॉलेज काजीपुर पटना में आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए प्रमंडलीय उपाध्यक्ष शंभू कुमार यादव ने बताया कि महामहिम कुलाधिपति पूर्वाहन 11 बजे उद्घाटन करेंगे। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा मुख्य अतिथि और शिक्षा मंत्री डॉ सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने सभी साथियों से 25 जून की संध्या में ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया है ताकि उद्घाटन सत्र में सभी शामिल हो सकें। भोजन और रहने की व्यवस्था संघ द्वारा की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...