जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- जमशेदपुर। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का चुनाव जुलाई में होगा। चुनाव इस बार जमशेदपुर में दो दिवसीय बैठक में आयोजित होगी। यह जानकारी संगठन के नेता प्रभात कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि 12 और 13 जुलाई को महासंघ की दो दिवसीय बैठक जमशेदपुर में होगी जिसमें यह चुनाव आयोजित किया जाएगा। इस बार संघ में राज्य के कुल 52 विभाग शामिल हैं। अभी भी इस महासंघ के अध्यक्ष जमशेदपुर के निवासी हैं जो पंचायती राज पदाधिकारी के रूप में यहां कार्यरत हैं। महासंघ के चुनाव के पहले सभी प्रखंडों में कर्मचारी संघ के चुनाव आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पोटका में भी बैठक की गई थी और अगले दिनों में भी दूसरे प्रखंडों में बैठक कर वहां के चुनाव आयोजित कर वहां के अध्यक्ष चयनित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...