फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- बल्लभगढ, संवाददाता। ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने ब्लिंकिट कंपनी का फर्जी कर्मचारी बनकर मिठाई लौटाने के नाम पर एक व्यक्ति से 78,078 रुपये ठग लिए। घटना 17अक्तूबर की है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आदर्श नगर मलेरना रोड निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्होंने 17 अक्तूबर को ब्लिंकिट ऐप से मिठाई मंगाई थी, लेकिन मिठाई खराब निकलने पर वह उसे वापस करना चाहते थे। जब ऐप पर रिटर्न का विकल्प नहीं मिला, तो उन्होंने गूगल पर कंपनी का नंबर खोजा, लेकिन असली नंबर न मिलने पर यू ट्यूब से एक नंबर लिया। उसी नंबर पर कॉल करने पर ठगों ने ब्लिंकिट कर्मचारी बनकर उनसे बात की और कहा कि रिफंड के लिए एक लिंक पर क्लिक करना होगा। प्रमोद ने जैसे ही लिंक खोला और पेटीएम के जरिए प्रक्रिया शुरू की, उनके खाते स...