रुडकी, जुलाई 4 -- एक कंपनी के कर्मचारी ने कमरे के अंदर शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक लक्की (26) निवासी पाडला थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उप्र सालियर-रुड़की रोड पर स्थित एक पार्सल कंपनी में कर्मचारी था। वह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर देह गांव स्थित किराये पर कमरा लेकर रहता था। उसके साथ उसके दो भाई भी कंपनी में काम करते थे। दोनों भाई उसके बराबर में ही किराये के मकान में रहते थे। शुक्रवार की सुबह लक्की ने प्रथम मंजिल पर बने मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। जब काफी देर तक लक्की कमरे से बाहर नहीं आया तो भाई अंदर पहुंचे। लक्की का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। शव लटका देख उनके होश उड़ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...