हापुड़, मार्च 7 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहन नगर कॉलोनी में स्थित एक एक फाइइनेंस करने वाली कंपनी ने एक कर्मचारी पर कंपनी के 26 लाख 99 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है । एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामलें की जांच शुरु कर दी है । जानकारी के अनुसार भारत फाईनेसियल इन्कलूजन के मैनेजर मौहम्मद सहरान ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह भारत फाईनेसियल इन्कलूजन सब्सिडियरी आफॅ इंडसइंड बैंक लिमेटड पिलखुवा शाखा पर यूनिट मैनेजर के पद पर तैनात है । जो की कंपनी रिजर्व बैंक आफ इंडिया के नियम अनुसार काम करती है। जरुरतमंद महिलाओं को आसान केवीआईसी के आधार पर लोन देकर आसान किस्तो में लोन वसूली करती है । गांव अहमदपुरी थाना परिक्षितगढ़ किला जनपद मेरठ निवासी संदीप कुमार कंपनी में फील्ड स्टाफ के पद पर तैनात है । जो की कार्य कंपनी के लोन म...