बिजनौर, जून 4 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव बबनपुरा नहर के पास बिजली विभाग का निविदा कर्मचारी को बिजली करंट लगने से घायल हो गया। क्षेत्र के गांव मुदरा कला निवासी सतपाल कुमार बिजलीघर पर निविदा कर्मचारी मौजूद है। सोमवार के दोपहर बबनपुरा नहर के पास है हाईटेंशन विद्युत लाइन का जम्फर जोड़ने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ गया। सतपाल ने एक फिटर का तो शटडाउन कर दिया वहीं दूसरे फिटर का शटडाउन नहीं लिया था। जैसे ही सतपाल बिजली पोल पर ऊपर चढ़ा तो उसे करंट लग गया। सतपाल को करंट लगने से विद्युत पोल के ऊपर से नीचे गिर गया वह गंभीर रूप से घायल हो गया लोगों ने सतपाल को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही सतपाल का उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...