फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा डीएलएफ की टीम ने जूते- चप्पलों की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी केवल किशन भाटिया की हत्या के आरोप में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नंगला इंक्लेव पार्ट-दो निवासी प्रशांत के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मृतक के साथ दुकान पर काम करता था। वहां पर उसका केवल किशन भाटिया से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान केवल किशन भाटिया की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने यह मामला मू़तक के बेटे हेमंत भाटिया की शिकायत परदर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...