औरंगाबाद, जून 26 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। औरंगाबाद सदर अस्पताल में कार्यरत धनंजय कुमार की सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु हो गई। इसको लेकर रफीगंज सीएचसी में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। कर्मियों ने मौन रखकर मृतक को श्रद्धांजलि दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि उनकी मृत्यु से सदर अस्पताल और रफीगंज सीएचसी के सभी कर्मचारी गहरे शोक में हैं। इस अवसर पर अकाउंटेंट राजेश कुमार, बीसीएम सनी कुमार, बीएमसी सुभाष कुमार, बड़ा बाबू सुनील कुमार, राघवेंद्र कुमार, रुपेश कुमार, गणेश कुमार, लैब टेक्नीशियन रविंद्र कुमार, जिएनएम रिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी, एएनएम सुषमा बा, आशा सिंहा, राधा कुमारी, संजना कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...