कोटद्वार, दिसम्बर 12 -- राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखंड के बैनर तले 10 निगमों के अधिकारी और कर्मचारी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में 20 दिसंबर को देहरादून में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। कर्मचारी परेड ग्राउंड से विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेंगे। इस संबध में शुक्रवार को कोटद्वार रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद (यातायात शाखा) के शाखा मंत्री कुलदीप प्रसाद ने बताया कि महासंघ लंबे समय से वर्ष 2025 तक 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी संवर्ग के कार्मिकों का नियमितीकरण करने, शेष रिक्त पदों पर नई भर्ती करने, राज्य कर्मचारियों की तरह शासन के आदेश निगम कर्मचारियों पर लागू करने, वेतन विसंगति समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, सभी निगमों में शिथिलीकरण व सातवें वेतन आयोग के अनुसार मकान भत्ता शीघ्र लागू करने और...