लखनऊ, जुलाई 9 -- बलरामपुर अस्पताल से जुड़ा स्टाफ नर्सिंग की आवास कालोनी काफी जर्जर है। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन जर्जर भवन खाली कराने में नाकाम है। जबकि पिछले वर्ष भी भवन खाली कराने के लिए अस्पताल प्रशासन ने नोटिस जारी की थी। एक बार फिर से बुधवार को नोटिस जारी की गयी है। नोटिस में एक सप्ताह की मोहलत दी गयी है। इस कालोनी में ऐसे 10 लोग हैं, जो अपना आवास खाली करने को तैयार नहीं हैं। आवास आवंटन से जुड़े कर्मचारी बताते हैं कि इन दस लोगों में कइयों ने अपने आवास पर ताला लगा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...