नोएडा, नवम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान सूची में गलत पते मुसीबत बन रहे हैं। जिन लोगों को तकनीक की समझ नहीं है,उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 के सामुदायिक केंद्र पर रविवार को यह देखा गया कि लोगों को वर्ष 2003 से पहले की मतदाता सूची का रिकॉर्ड पता करने में दिक्कत हो रही है। पहचान पत्र और मतदाता सूची में अलग-अलग पता होने की वजह से कुछ लोग इधर उधर भटक रहे हैं। साथ ही कुछ लोग तो इस पर बीएलओ से बहस भी कर रहे है। उन्हें वोट कटने का डर सता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...