गढ़वा, अगस्त 4 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की ओर से सरकारी कर्मियों पर की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद विभिन्न कर्मचारी संगठन से जुड़े कर्मी विरोध के मूड में आ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि बिना विस्तृत जानकारी लिए डीसी द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारियों को निलंबित, कार्यमुक्त और स्थानांतरित कर दिया जा रहा है। यह अपने आप में ठीक नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की कार्रवाई पर रोक नहीं लगायी जाती है तो सभी सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले जायेंगे। मामले को लेकर गोविंद प्लस टू विद्यालय के मैदान में विभिन्न कर्मचारी संगठन से जुड़े कर्मियों ने बैठक की। मुखिया संघ के अध्यक्ष शरीफ अंसारी के नेतृत्व में जिला पंचायत सचिव संघ, राजस्व कर्मचारी संघ, जनसेवक संघ, मनरेगा कर्मचारी संघ, आवास समन्वयक संघ, 15...