हरिद्वार, अगस्त 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 32वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज और महामंत्री नरेंद्र मलिक ने कहा कि आर्य प्रतिनिधि सभाओं द्वारा नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों ने आन्दोलनरत कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जुलाई महीने का वेतन अभी तक जारी नहीं किया गया है। वेतन रोकने से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...