रुडकी, फरवरी 24 -- नगर निगम के समस्त कर्मचारियों ने सोमवार को नवनिर्वाचित मेयर अनीता देवी अग्रवाल का स्वागत किया। कर्मचारियों ने मेयर के आने के साथ ही गेट पर पटाखे फोड़ते हुए उनका स्वागत किया। फिर शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को मेयर ने उड़ाया। इसके बाद वह अपने कक्ष में पहुंची। जहां कर्मचारी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने उन्हें ताज पहनाते हुए अभिनंदन किया। इस दौरान मेयर के पति भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...