रुडकी, अप्रैल 20 -- उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ जोन कमेटी की बैठक रविवार को आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। रविवार को रुड़की स्थित संघठन कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा व संचालन दीपक शांडिल्य ने किया। बैठक में हरिद्वार, लक्सर, भगवानपुर, रुड़की से आये वक्ताओं में मसरूर आलम ने कहा कि सभी संविदा साथियों के लिए मुख्यमंत्री ने नियमितीकरण के लिए ठोस नीति की घोषणा की गई है। इसके लिए संगठन उनका आभार व्यक्त करता है। कहा कि हालांकि संगठन साथियों को भी एकजुटता से कार्य करना होगा। बैठक में भरत सिंह रावत, संजीव चौहान, सर्वेश कुमार, विकास गुप्ता, दिनेश कुमार, सचिन चौहान, मयंक चौहान, संदीप शर्मा, त्रिलोक उप्रेती, मुकेश कुमार, मुकेश वर्मा ...