जौनपुर, नवम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में कर्मचारियों ने बुधवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। समस्याओं के निराकरण को लेकर 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डायट प्राचार्य विनोद राय को सौंपा। संस्थान परिसर में जनपदीय अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग में कार्यरत समूह ग संवर्गीय सहायकों के लंबित प्रकरणों एवं समस्याओं का निराकरण न किए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश है। मामले को लेकर यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव के आह्वान पर पूर्व में धरना दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब समस्याओं के निराकरण के लिए कार्रवाई नहीं होगी त...