बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- कर्मचारियों ने काला फीता बांध किया काम पुरानी पेंशन की मांग को लेकर जताया विरोध पटना में 14 को होगा संघर्ष महारैली, दिखाएंगे अपनी शक्ति फोटो : कर्मी : सोमवार को अपने कार्यालय में काला फीता लगाकर विरोध जताते कर्मी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत शिक्षक, कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने सोमवार को काला फीता बांधकर काम किया। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर विरोध जताया। कर्मचारियों ने कहा कि 20 वर्ष पहले एक सितबर 2005 को पुरानी पेंशन उस समय की केंद्रीय सरकार ने समाप्त कर दी थी। संघ के जिलाध्यक्ष कुमुद कुमार सिंह ने सीएम से पुरानी पेंशन को बहाल करने की अपील की है। संघ के विकास कुमार, रमेश कुमार ने कहा कि 14 सितंबर को मिलर हाई स्कूल में पेंशन संघर्ष महारैली होगा। इसमें कर्मी अपनी शक्ति दिखाए...