लातेहार, अप्रैल 24 -- लातेहार प्रतिनिधि। झारोटेफ,जिला इकाई लातेहार के बैनर तले प्रखंड लातेहार मे ध्यानाकर्षण रैली-सह-ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्‍व प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार एवं सचिव दिलीप कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजाता कुमारी उपस्थित थे। जिला प्रतिनिधि संजीव कुमार चंद्र विकास कुमार शर्मा के साथ कर्मचारियों ने पानी टंकी से एकत्रित होकर रैली के रूप में प्रखंड कार्यालय तक मार्च किया। इसके बाद मुख्य सचिव झारखंड सरकार को संबोधित एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में संघ की तीन प्रमुख मांगों को पूरा करने की मांग की गयी। इनमें राज्य भर के प्राथमिक से ले कर माधमिक एवं उच्य माध्यमिक के शिक्षकों को एम...