देहरादून, जनवरी 28 -- राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने ओपीएस बहाली को बनाया दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाली को दबाव बनाया। यूपीएस के विरोध में 10 फरवरी तक आंदोलन छेड़ा जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने कहा कि सभी एनपीएस कार्मिक अपने कार्य स्थल पर यूपीएस की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज करेंगे। विरोध को सोशल मीडिया पर भी जताया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली पर विचार करे। यूपीएस को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी आक्रोश में हैं। कहा कि विधायक, सांसद सबसे पहले इस यूपीएस को खुद स्वीकार करें। एनपीएस की तरह यूपीएस भी काला कानून है। इसे तत्काल वापस लिया जाए। जल्द पुरानी...