प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- कुंडा। कृपालु महिला महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना सेवा पखवाड़ा के तहत शिक्षक कपड़े दान करें कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों और उनके परिवारीजनों को बुलाकर वस्त्र दान किया। महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र ने सभी को एक-एक सेट कपड़े वितरित किए। इस मौके पर रेखा श्रीवास्तव, डॉ.कामना शुक्ला, वेदवती त्रिपाठी, रेखा मिश्रा, शालिनी पांडेय, ईशा मौर्य, डॉ.एमपी त्रिपाठी, अभिनव प्रकाश, मुकेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रेखा शुक्ला, डॉ.निभा रानी, कीर्ति शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...