बलिया, जनवरी 29 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध एक बार फिर जोर पकड़ता नजर आ रहा है। मंगलवार को शिक्षकों व कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में यूपीएस गो बैक व यूपीएस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तख्तियों को जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर पेंशन बचाओ मंच की ओर से कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया। एनपीएस व यूपीएस का विरोध तथा पुरानी पेंशन की मांग कर रहे कर्मचारियों में सरकार की पेंशन योजना के विरुद्ध आक्रोश दिखा। कर्मचारियों ने इन नई पेंशन योजनाओं को छलावा बताया। एनपीएस व यूपीएस को तत्काल बंद करते हुए हूबहू पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की। हुंकार भरते हुए कहा कि पु...