प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। किसानों को खाद वितरण के लिए जिलेभर में 235 समितियां बनाई गई हैं लेकिन इनमें से 187 समितियां ही खाद वितरण में सक्रिय है जबकि 48 समितियों का संचालन बंद है। जिसके चलते किसानों को खाद क्रय में आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बाद सहकारिता विभाग इन समितियों के संचालन के लिए संजीदा नहीं है। आए दिन समितियों में खाद का संकट गहराया रहता है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जिलेभर में 187 समितियां का संचालन किया जा रहा है। इन सभी समितियों के संचालन की जिम्मेदारी 95 सचिवों के कंधों पर है। जिसके चलते एक सचिव पर दो से तीन समितियों की जिम्मेदारी है। सहकारिता विभाग में कर्मचारियों की कमी के चलते 48 समितियों का संचालन नहीं हो पा रहा है। सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबंधक सहकारिता विवेक यादव न...