धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद बैंकमोड़ के कर्बला रोड स्थित धनबाद कर्बला वेलफेयर कमेटी ने मुहर्रम की नवमी की रात जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें गोविंदपुर के आबिद रजा कादरी, इमरान एवं मुइद्दीन अशरफी ने एक से बढ़कर एक नगमे पेश किए। कमेटी के सदर जमाल हसन ने बताया कि रविवार को मुहर्रम की दसवीं में धनबाद के सभी मोहल्लों के अखाड़ा और ताजिया जुलूस यहां पहुंचते हैं। मौके पर कमेटी के सचिव शकील अंसारी, नायब सदर अशफाक, सचिव असगर, अशफाक हुसैन, नौशाद खान, वसीम अकरम, लतीफ अंसारी, अनवर, वसीम खान, तसलीम, समीर खान, अंसारुल के अलावा बड़ी संख्या में कमेटी सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...