मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मरीन ड्राइव रोड के कर्बला छोर में सड़क पर मास्टिक एस्फॉल्ट लगाया जा रहा है। फिलहाल कर्बला मोहल्ले में सड़क पर मास्टिक एस्फॉल्ट लग गया है। पथ निर्माण विभाग यह काम करवा रहा है। दरअसल, सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण योजना के तहत मरीन ड्राइव रोड को बेहतर बनाया जाना है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी पहले ही पथ निर्माण विभाग को आवश्यक राशि का भुगतान कर चुकी है। एक्सपर्ट के मुताबिक मास्टिक एस्फॉल्ट लगने से सड़क सात-आठ साल तक टिकाउ रहने के साथ ही उस पर पानी या जलजमाव का असर नहीं पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...