अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शमशाद मार्केट से अलम और ताजिए के साथ आगे बड़े जुलूस में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही। आगे-आगे पुलिस की गाड़ी और एम्बुलेंस रही। जुलूस में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। बैत-उल-सलात से निकला जुलूस देहली गेट पर पहुंचा यहां पर अन्य जुलूस के साथ अजादार कर्बला पहुंचे और ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया। मोहर्रम पर विभिन्न स्थानों से ताजिए निकले, जो देहली गेट पर एक साथ हो गए। यहां पर सैयद बाड़ा से अलम का जुलूस पहले से मौजूद था। इस दौरान सैयद बाड़ा, टंडन पाड़ा, फूल चौक से ताजिए निकाले गए। फूल चौराहे से रियासत अली का ताजिया निकला। दिल्ली गेट सराय मियां ख्वाजा चोक से जेनुद्दीन का ताजिया निकला, जो जुलूस में शामिल हुए। बैत-उल-सलात से निकला जुलूस जेल रोड होते हुए नुमाइश मैदान रोड होते हुए जीटी रोड पहुंचा।...