रांची, जुलाई 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कर्बला चौक स्थित कर्बला इमामबाड़ा में गुरुवार को मुहर्रम की 7वीं तारीख पर फातिहा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष फातिहा कराने के लिए कर्बला पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सेहत व तंदुरस्ती के लिए दुआ भी मांगी। वहीं, कर्बला चौक पर मेला लगा। मेले में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले में बच्चों के लिए झूला के अलावा खाने-पीने, शिरणी, खिलौना, शृंगार आदि की दुकानें लगायी गईं थीं। मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। बताया जा रहा है कि इस इमामबाड़ा में कर्बला चौक के अलावा दूर-दराज से लोग फातिहा कराने के लिए पहुंचते हैं। इसी इमामबाड़ा में अखाड़ाधारी अपने क्षेत्र का निशान रखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...