मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- कस्बे में मोहर्रम के उपलक्ष में पुरकाजी में कर्बला के शहीदों की याद में शिया मुसलमान ने जुलूस का एहतमाम किया गया। जुलूस दोपहर छोटा दरबार स्थित छोटा इमामबाड़ा से शुरू होकर मोहल्ला कानूनगोयान, मुस्लिम कुरेशियां, बाजार कला, सब्जी मंडी, बिलिशाह चौक होते हुए बड़ा दरबार स्थित बड़ा इमामबाड़ा पर समाप्त हुआ जुलूस में अलमदार सैयद आजम काजमी अलम लेकर चल रहे थे। जानसठ से आए हुए मशहूर नोहा खान नवाब अब्बास अली खान, सैय्यद सलीस काजमी, सैय्यद रईस काजमी, सैय्यद सलमान काजमी आदि ने नोहा खानी की। जुलूस में विशेष रूप से अंजुमन काजमी के संरक्षक सैयद शोज़ब काजमी, सामाजिक कार्यकर्ता सैयद फैज आदिल, ताबिश काजमी, सैयद असद रजा काजमी, कामिल काजमी, काशिफ काजमी नजफ काजमी साकिब काजमी मोनिस काजमी यावर काजमी रईस हैदर मीसम रजा, असगर मेहदी, डॉक्टर चांद...