हजारीबाग, जुलाई 6 -- हजारीबाग प्रतिनिधि क़ैसरूल हसन ख़ान के आवास पर प्रत्येक साल की तरह इस साल भी एक ज़िक्र ए शोहदाए कर्बला की मजलिस का आयोजन किया गया। मौक पर हज़रत इमाम हुसैन को पूरी मानव जाति का रहबर बताया। इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन बहुत बड़े दीन के मुजाहिद थे। सभा में संजर मलिक, जमील अहमद ख़ां ,शमशेर ख़ां ,फैसल ख़ान , नौशाद ख़ान समेत दर्जनों लोगों ने भाग लेकर इमामे हुसैन की बारगाह में ख़ैराजे अकी़दत पेश किया। आख़िर में सलातो सलाम के बाद हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी की दुआ पर महफ़िल समाप्त की गई और आने वाले लोगों को तबर्रुक़ात तक़सीम करके महफ़िल के अंत होने का ऐलान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...