मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुस्तफागंज स्थित कर्पूरी स्मारक भवन के शौचालय को बुधवार की शाम किसान मुनीलाल श्रीवास्तव ने जेसीबी से ढाह दिया। कर्पूरी स्मारक भवन को जॉर्ज फर्नांडिस ने सांसद निधि से बनवाया था, फिलहाल भवन में राजद का कार्यालय है। किसान मुनीलाल श्रीवास्तव उक्त भूमि को निजी बता रहे हैं। सूचना पर थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने पुलिस को मौके पर भेजकर भवन तोड़ने पर तत्काल रोक लगवा दिया है। उन्होंने बताया कि सरकारी अमीन से जमीन की मापी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, पूर्व विधायक मुन्ना यादव ने पुलिस पदाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है। राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी ने सीओ को दूरभाष पर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने सीओ को बताया कि किसान मुनीलाल श्रीवास्तव ने बिना किसी पूर्व सूचना के सरकारी भवन...